( जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र )
सोनभद्र : जुगैल थाना क्षेत्र में मां की इंसानियत को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवजात शिशु को जन्म लेते ही जमीन में जिंदा दफनाकर दरिंदे फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
चर्चाओं के अनुसार, शनिवार को सफेद बोलेरो में सवार कुछ लोग चौरा स्थित बंद पड़े बालू साइड के रास्ते के पास पहुंचे। गाड़ी से उतरी एक महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी। जैसे ही उसने नवजात शिशु को जन्म दिया, बोलेरो में बैठी दूसरी महिला तुरंत उतरी और नवजात को गोद में उठाया और नवजातशिशु को पास के खेत में ले जाकर मिट्टी से ढक दिया, शिशु को मिट्टी में दबाने के बाद चले गए।
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग महिला की अमानवीय हरकत की निंदा करते हुए चर्चा बना दिया है। पुलिस को किसी ने सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।
0 Comments