सड़क हादसा : आज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।



रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र -PMS 24 News

सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में मधुपुर निवासी अवधेश गुप्ता उम्र लगभग (38) की मौके पर मौत हो गई। यह घटना मारकुंडी घाटी दुर्गा मंदिर के पास हुई, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार, अवधेश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता करमा ब्लॉक के अंतर्गत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर के रहने वाले थे। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि अवधेश गुप्ता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से फरार वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि उसे सजा मिल सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन हादसों को रोकने के लिए अभी तक पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments