सोनभद्र में पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा, 4 दोस्त डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।

घोरावल सोनभद्र : क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल मे 3 युवक डूब गए हैं। पुलिस मौके पर पहुँच कर तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के डूबकर लापता हो जाने के सम्बन्ध मे रविवार को बुद्धु बैगा निवासी मरुवट शिवद्वार द्वारा सूचना दी गई कि उनका छोटा भाई श्रीराम (45) जो गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ काम से ग्राम परसीया गये थे। वापस आते समय मुक्खा फॉल मे पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका भाई पानी में डूबकर लापता हो गया है। स्वजन उनकी खोजबीन किए लेकिन कोई अतापता नहीं लगा। बताया गया कि रविवार को चार युवक विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल व इंद्रजीत पटेल रॉवर्ट्सगंज से पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल पर घूमने के लिये गये थे। चारो तरफ से पानी से घिरे टीले पर खाना पीना बनाकर मस्ती कर रहे थे कि गेट खुल जाने से पानी का बहाव तेज हो गया। जिससे बाहर निकलते समय दो युवक राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल, इंद्रजीत पटेल निवासी नई बाजार डूबकर लापता हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे बहे युवकों की खोजबीन कर रही है। एसडीआरआफ को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments