रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य - PMS 24 News
कार्तिक पूर्णिमा पर नहान करने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मिर्जापुर। बुधवार की सुबह जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका मेल की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 09:15 बजे गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से कुछ यात्री उतरने के बाद जल्दबाजी में गलत दिशा से ट्रैक पार कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म नंबर 3 से तेज रफ्तार से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकले थे।
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को लाइन से हटवाकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
मृतकों की पहचान सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिवकुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, और कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा (सोनभद्र) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

0 Comments