जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर पारंपरिक सहभोज, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा


( जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र )

जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर पारंपरिक सहभोज, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा

सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने अपने अपने  पैतृक गांव सिरसिया ठकुराई निजी क्षेत्र  जिला पंचायत के एम ए मैरिज लान पगिया में पारम्परिक सहभोज का आयोजन कर आने वाले त्रि स्तरी होने वाले चुनाव पर भी उपस्थित रहे लोगों से चर्चा हुई। और एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य के रूप में अध्यक्ष को चयन कर ने कि अपील की गई।

 प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस के नेतृत्व में चलाया जा स्वच्छता अभियान क्रम में सिरसिया ठकुराइ  के एम ए मैरिज लान पगिया में  बीती रात सह भोज का आयोजन हुआ जिसमें  उपस्थित गण मान्य नागरिकों के साथ पार्टी स्तर पर त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई।श्री पटेल ने ग्राम पंचायतो से आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट का काम शुरू किया है आप सब लोग वोटर लिस्ट का निरीक्षण कर छूट गए लोगों का और 18वर्ष की आयु पूरा करने वाले लोगों का नाम जोड़वाने का काम करें।और जो लोग गावों में नहीं रहते या दूसरे गांव में निवास करते हैं उन्हें  केवल एक गांव में की बात कहे।जिससे वोटर लिस्ट में सुधार हो सके।फर्जी बोटारो का नाम हटाने का काम करें।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है उनके जन्मदिन सप्ताह पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उसी क्रम  यह सह भोज की व्यवस्था है।ऐसा होने से लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारे भारतीय संस्कृति के तहत परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है ।इस दौरानअपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  दिनेश बियार,  जिला महासचिव मुकेश पटेल तरंग, जिला सचिव श्याम सुंदर पटेल, विधानसभा घोरावल युवा मंच अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा , संजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र पटेल, अब्दुल जब्बार खान,पूर्व प्रधान पगिया शब्बीर अहमद खान, अब्दुल हकीम,मुन्ना यादव,हलीम खान, मुख्तार खान, अबरार खान,अबुल खान सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments