रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
झपट्टामारी का दो अदद मोबाईल बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 1089/2025 धारा 304(2),317(2) बीएनएस थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में चौकी प्रभारी सुकृत उ0नि0 रविकान्त मिश्रा मय हमराह का0 सोमचन्द्र व का0 सोनू कुमार मय चालक का0 सुधीर कुमार के द्वारा दिनांक 12.06.2025 को वादी मुकदमा युगल किशोर पुत्र स्व0 श्यामु निवासी ग्राम कुतुलुपुर थाना रा0गंज सोनभद्र की लड़की/पीड़िता जो कोचिंग करके मधुपुर बाजार से अपने घर वापस जा रही थी, जिसके मोबाइल को अपराधियों द्वारा ग्राम बट के पास झपट्टामारी कर छीन लिया गया था। जिसपर वादी मुकदमा की लिखित तहरीर पर ले मु0अ0सं0 1089/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जिसपर झपट्टा मार कर मोबाईल ले जाने वाले दो सातिर अभियुक्तों 1.सचिन चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम भरतपुरा P/S धनहघटा जनपद संत कबीर नगर उ0प्र0, 2. संजय चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम भरतपुरा P/s धनघटा जनपद संत कबीर नगर उ0प्र0 को मुखबिरी सूचना के आधार पर झपट्टा मारी के 02 अदद मोबाइल के साथ रेलवे स्टेशन रोड के पास से दिनांक 04.11.25 को समय 08.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग टाईल्स का काम करते हैं तथा हर जनपदों में घुमघुम कर जहां काम मिलता है वहां काम करते हैं। करीब 05-06 महिना पहले हमलोग रावर्ट्सगंज में आयें थें, जहां पहले से मेरे परिवार के लोग काम कर रहें थें। वापसी में अपने मोटरसाइकिल लाल रंग की स्पलेण्डर से जाते समय दिनांक 12.06.2025 को हमलोगों द्वारा रा0गंज के आगे रोड पर ढलान के पास जा रही साईकिल सवार एक लड़की की जेब से झपट्टा मारी कर हमलोगों द्वारा उसका मोबाईल छिन लिया गया था । अभी हमलोग लखनऊ में काम कर रहें थें जहां रा0गंज की पुलिस हमलोगों को ढुंढने के लिए आयी थी जिसका पता लगाने के लिए हमलोग रा0गंज आयें थें कि पुलिस बल द्वारा हमलोगों को आज रेलवे स्टेशन रोड रा0गंज के पास से पकड़ लिया गया । जिस मोबाईल की हमलोग छपट्टा मारी कियें थें वो मोबाईल हमलोगों के पास ही है । घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु एक टीम थाना घनघटा जनपद संत कबीर नगर के लिए रवाना किया गया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-.
दिनांक 04.11.2025 समय 08.05 बजे, बरामदगीस्थल रेलवे स्टेशन रोड़ रावर्टसगंज थाना रा0गंज
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
उ0नि0 रविकान्त मिश्रा मय हमराह का0 सोमचन्द्र व का0 सोनू कुमार मय चालक का0 सुधीर कुमार
बरामदगीः-
दो अदद एण्ड्राइड मोबाईल नीले रंग का लावा कम्पनी का व ओप्पो कम्पनी का IMEI Mo. 3532222587135578, 353222587135586

0 Comments