सोनभद्र ( मधुपुर ) आग का गोला बनी कार: खड़े ट्रक से टक्कर की वजह से हुआ हादसा ।


( जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर जनपद सोनभद्र )

आग का गोला बनी कार: खड़े ट्रक से टक्कर की वजह से हुआ हादसा ।

सवारियों ने बाहर भाग बचाई जान।

सोनभद्र (मधुपुर)। जनपद के पुलिस चौकी सुकृत अंतर्गत मधुपुर बाजार के पास दो सड़क दुर्घटना में एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती कार जलकर खाक हो गई। गनीमत यह थी कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दुर्घटना से करीब 2 घंटे तक वाराणसी - शक्तिनगर राजमार्ग जाम हो गया। बीती रात आजमगढ़ निवासी अमीर चंद्र सोनकर अपने अपनी निजी कार् से अहरौरा, मिर्जापुर से बारात करके चोपन लौट रहे थे। तभी मधुपुर के दक्षिणी त्रिमुहानी के पास एक सड़क पर ट्रक खड़ी थी,


जिसे वह देख नहीं पाए और कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस टक्कर से कार में आग लग गई और कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। कार सवार किसी तरह बाहर निकाल गए। जिससे उनकी जान बच गई। करीब 1 घंटे में फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कार पूरी तरह चलकर खाक हो चुकी थी। इस दरमियान आग की लपटे पर बहुत ज्यादा थी जिससे करीब 2 घंटे तक आवागमन बिल्कुल ठप हो गया। पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर कार को किसी तरह सड़क के किनारे हटवाया। तब आवागमन चालू हो सका।

Post a Comment

0 Comments