सोनभद्र : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए 3 लोग, तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत


( जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश )

सोनभद्र: पन्त्रुगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।


वही मृतकों की पहचान इश्तियाक पुत्र स्व. बंधु, उम्र लगभग 55 वर्ष, अफसाना पत्नी शराफत, उम्र लगभग 30 वर्ष और अफसर पुत्र शराफत, उम्र लगभग 6 वर्ष के रूप में हुई है

हादसे के बाद ट्रक UP 61 AT 0722 का चालक रिंकू पुत्र स्व. खुर्शीद, निवासी ग्राम बनौरा मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सदर, रॉबर्ट्सगंज भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। इसके अतिरिक्त सदर सर्कल के चारों थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद हैं। तीनों शव अभी भी सड़क पर रखे गए हैं, और प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments