( जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र )
खड़े ट्रक से टकराई, ईएमटी की मौत, चालक जख्मी।
सोनभद्र । स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात वाराणसी से वापस आ रही सरकारी एंबुलेंस सुकृत के पास खड़े ट्रक से टकरा गयी। हादसे में जहाँ एंबुलेंस का चालक घायल हो गया वहीं ईएमटी की मौके पर ही मौत गयी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया, वहीं घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल से वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
रेफर से लौट रही एंबुलेंस हुई दुर्घटना का शिकार -
बीती रात एंबुलेंस जिला अस्पताल से मरीज लेकर वाराणसी गई थी। वहां से वापस आते समय देर रात 2 बजे जैसे ही एंबुलेंस सुकृत पहुँची, तभी खड़े ट्रक से टकरा गयी। जिसमें ईएमटी रवि पाल की मौके पर ही मौत हो गयी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। वहीं घटना में घायल चालक अंबरीश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
एम्बुलेंसकर्मियों ने लगाया गंभीर आरोप -
घटना के बाद एम्बुलेंसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "जिला अस्पताल की एक-एक गाड़ियों से 12-12 घंटे में चार से पांच केस रेफर कराए जाते हैं, जहां कर्मचारियों की कमी होने पर एक ही चालक लगातार गाड़ी चलाने के कारण आये दिन गाड़ियाँ दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
0 Comments