( जितेन्द्र कुमार मौर्य )
तेजस्वी किसान मार्ट का चौथा स्टोर गुजरात में भव्य शुभारंभ।
अंजार (कच्छ, गुजरात): तेजस्वी किसान मार्ट का चौथा स्टोर कलश सर्कल, अंजार में भव्य पूजन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ महंत परमपूज्य श्री भरतराजा जी (श्रीभारापरजागीर कच्छ) एवं महंत श्री सीतारामदासजी बापू (पञ्चमुखी हनुमान मंदिर) द्वारा सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया।
इस अवसर पर तेजस्वी किसान मार्ट के संस्थापक एवं प्रेरक ई. प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि यह स्टोर देश का चौथा केंद्र है। इससे पूर्व बिहार, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में क्रमशः तीन स्टोर सफलतापूर्वक प्रारंभ किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य "FPO से FPO व्यापार" को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम में गुजरात निगरानी समिति द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। तेजस्वी किसान मार्ट के गुजरात प्रदेश संयोजक महेश भाई, स्टोर संचालक कल्पेश अहीर, प्रवीण भाई बोडा, प्रकाश भाई पटेल, की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वसम्मति से मयूर अहीर को स्टोर मैनेजर पद पर मनोनीत किया गया।
उद्घाटन समारोह में तेजस्वी किसान मार्ट की स्थापना से पूर्व की यात्रा, उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं की जानकारी सभी उपस्थित जनों के साथ साझा की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से अंजार तालुका भाजपा के कारोबारी चेयरमैन श्री रमेश भाई चावडा, श्री जीवा भाई सरपंच, श्री हमीर भाई मायत्रा अहीर अग्रणी, कांजी भाई, मेमाभाई चावडा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
तेजस्वी किसान मार्ट का यह चौथा स्टोर गुजरात के किसानों को आधुनिक कृषि उत्पाद, तकनीकी सहायता और व्यापारिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो क्षेत्रीय किसानों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
0 Comments