रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र - PMS 24 News
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव टोला कोडार के जंगल मे सोमवार दोपहर अज्ञात मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस कंकाल को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मानव कंकाल की सूचना उनके चौकीदार ने आकर दी है। कहा कि पास पड़ोस के ग्रामीण जंगल गए होंगे तो एक खाई की तरफ से दुर्गंध आ रही थी लोग देखकर चौकीदार को बताए उसके बाद चौकीदार ने तस्दीक के बाद थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि सम्भवतः मानब कंकाल बुजुर्ग ब्यक्ति का होगा! उनके शरीर पर खाकी कलर का कपड़ा था जो जंगली जानवरों ने नोच खाया है। कहा कि सम्भवतः बुजुर्ग जंगल मे किसी काम से गया होगा और लू लगने से वह खायीं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी है! इसके बाद जंगली जानवरों ने मृत पड़े ब्यक्ति के शरीर का मांस खा लिया होगा शव लगभग दस दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश और बभनी पुलिस से सम्पर्क कर पहचान की कोशिश में जुटी है! लेकिन सफलता नही मिल पायी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मानव कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सोनभद्र भेजा जा रहा है जिसका पीएम डॉक्टरों का एक पैनल करेगा और रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ होगी।
0 Comments