रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलमकारों की बैठक सकुशल संपन्न हुई। इस बैठक में पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश द्विवेदी , जिलाध्यक्ष सोनभद्र अमरनाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष मीरजापुर बृजेश कुमार सिंह सहित शकुन टाइम्स अखबार के उपसंपादक अभिषेक कुमार, नेशनल सोनभद्र टाइम्स के वाराणसी मण्डल ब्यूरो रविन्द्र कुमार, ए पी एस न्यूज से पत्रकार अजय कुमार , जी न्यूज लाइव से पत्रकार जितेन्द्र कुमार मौर्य, शकुन टाइम्स अखबार से पत्रकार बलिराम मौर्य, आधुनिक समाचार से पत्रकार विशाल मौर्य, जोश एक्सप्रेस से पत्रकार राहुल मौर्य, गुड्डू सिंह, समाजसेविका सोनी सहित बड़ी संख्या में कलम के योद्धा उपस्थित रहे।
इस दौरान पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 14 जून 2024 को होने वाले " सोन रत्न सम्मान समारोह " की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही में पत्रकार सुरक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।
0 Comments