PMS 24 News - सर्प के काटने से किशोरी की मौत, घर मे छाया मातम ।


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।

बीजपुर सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम पंचायत के टोला कोडार मे सोमवार को एक युवती की सर्प दंश से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामदासी पुत्री तेजबली बैगा उम्र 12 निवासी कोडार अपने घर से बाहर सोमवार सुबह मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच सर्प ने डँस लिया जिससे वह अचेत हो गई। आनन फानन में अचेत युवती को एनटीपीसी के धन्वन्तरि हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गयी।मेमो से मिली जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments