ग्रापये की सदर इकाई की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न।

 


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर जनपद सोनभद्र।

स्थानीय विकास खण्ड स्थित मधुपुर में अमर उजाला के पत्रकार जय नाथ मौर्या के कैप कार्यालय पर रविवार को ग्रामीण पत्रकार ऐ सो सी ए श न की त्रैमासिक बैठक  दोपहर  में सदर अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड स्थित मधुपुर में सदर ग्रापये तहसील अध्यक्ष  विनोद मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को दोपहर  में अमर उजाला के पत्रकार जय नाथ मौर्या के कैप कार्यालय पर आयोजित की गई। उक्त बैठक में शामिल महामंत्री  बृजेश सिंह द्वारा मंचासिनअतिथियों का अंग वस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सदर तहसील इकाई  सदस्यों द्वारा प्रयाग राज में पत्रकार  लक्ष्मी नारायण सिंह की हुई निर्मम हत्या की निन्दा करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए मृतक के परिजनों  को शासन प्रशासन की स्तर से मुवाजा दिलाने की मांग की गई।इसके बाद संठनात्माक स्वरूप पर  चर्चा की गई इस मौके पर तहसील इकाई के अध्ययन विनोद मिश्रा ने कहा कि पत्रकार पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने वाला संगठन ग्रा प ये  है हमारा संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के साथ सकारात्मक कदम उठा रहा है पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने से पहले आरोपो की मजिस्ट्रेट स्तरीय जांच होनी चाहिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान की जाए । अगले वर्ष के पहले समिति के सदस्य सभी अपने अपने नए फॉर्म भरने के बाद जमा करें।  बैठक में उपस्थित कोषाध्यक्ष रामनरेश शुक्ला ने कहा पत्रकार पर अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने वाला हमारा संगठन सदैव पत्रकार हित की बात करता है और संगठन के माध्यम से सदैव शासन प्रशासन स्तर पर आवाज उठाता रहता है हमारा यह संगठन 1986 में बाबू स्वर्गीय बालेश्वर जी के द्वारा गठन हुआ तब से लेकर आज तक संगठन सदैव पत्रकार हित की बात करता रहता है यह संगठन प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन है।सभा का संचालन उपाध्यक्ष जय नाथ मौर्या ने किया।बैठक में विनोद मिश्र,सेराज अहमद,रामनरेश शुक्ला,धर्मेन्द्र कुमार ,बृजेश कुमार,अभिषेक कुमार,बलिराम मौर्य,अनिल कुमार,नाजिम अंसारी,अशोक कुमार मौर्य,बालेश्वर विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments