रिपोर्ट -जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र : मामूली कहासुनी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं, थाना क्षेत्र के मलदेवा गांव में एक कार्यक्रम देखने जाने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी ही रिश्तेदारी को खून से लाल कर दिया। यह दर्दनाक वारदात सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर की देर रात करीब साढ़े 11 बजे मलदेवा गांव निवासी उमेश पठारी (52 वर्ष) अपने घर से रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम सुनने के लिए निकल रहे थे।
इसी दौरान, उनकी चचेरी बहन लालती देवी का दामाद दारा पठारी, जो नशे में धुत था, अपनी सास की मां से गाली-गलौज कर रहा था। घर में शोर-शराबा सुनकर उमेश ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन यही कोशिश उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई।
गुस्से में तमतमाए दारा पठारी ने बांस के टुकड़े से उमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उमेश मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीच-बचाव करने पहुंची उमेश की पत्नी तारा देवी को भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को CHC दुद्धी पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया।
वहीं तारा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही दुद्धी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत पर सवाल खड़ा करती यह घटना फिर एक बार दिखाती है कि नशे का असर इंसान को हैवान बना देता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि मल्देवा गांव में एक परिवार से सूचना प्राप्त हुई की उनके एक रिश्तेदार के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया है जिसकी सूचना पर दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाए,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक वरुणा निधि के द्वारा घायल उमेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया वहीं उनकी घायल पत्नी का इलाज जारी है मृतक व्यक्ति का शौक कब्जे मिले मोर्चरी भिजवा दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।


0 Comments