रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित डाइट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक संकुलों की दो दिवसीय त्रैमासिक बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में विभागीय योजनाओं, विद्यालयों को निपुण बनाने और शैक्षिक परिवेश सुधार पर चर्चा की गई। शिक्षक संकुलों ने कार्यों के निष्पादन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं और सुझावों को साझा किया। पहले दिन के प्रथम सत्र में घोरावल और करमा ब्लॉक, जबकि दूसरे सत्र में रॉबर्ट्सगंज व म्योरपुर ब्लॉक के शिक्षक संकुल शामिल हुए।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी करमा बृजेश सिंह, जयकिशोर वर्मा सहित डायट के प्रशिक्षकों ने मार्गदर्शन दिया। जयकिशोर वर्मा ने बताया कि 19 सितंबर को दूसरे दिन प्रथम सत्र में दुद्धी, चतरा और कोन, जबकि द्वितीय सत्र में नगवां, बभनी और चोपन ब्लॉक के शिक्षक संकुलों की बैठक होगी।
इस दौरान एसआरजी विनोद कुमार, विद्यासागर, शैलेश, सुनील, हिमांशु मिश्र, नंदकुमार शुक्ल, प्रदीप सिंह, मनीष कुमार समेत कई शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
0 Comments