PMS 24 News के खबर का हुआ असर, जड़ेरुआ का जला ट्रांसफार्मर बदला गया।


( जितेन्द्र कुमार मौर्य सोनभद्र )

 PMS 24 News के खबर का हुआ असर, जड़ेरुआ का जला ट्रांसफार्मर बदला गया।

सोनभद्र जिले के जड़ेरुआ गांव में बिजली की समस्या का समाधान हो गया है। खबर का असर देखते हुए विद्युत विभाग ने 63 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया है। इससे गांव में बिजली की आपूर्ति अब सामान्य हो गई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उनका कहना है कि इससे उन्हें पानी और मोबाइल चार्जिंग की समस्या से निजात मिल गई है।

● जड़ेरुआ में बिजली समस्या का समाधान।

● 63 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला गया।

● गांव में बिजली की आपूर्ति अब सामान्य।

● ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्रवाई का स्वागत किया।

जड़ेरुआ गांव में लगभग 8 दिन से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली गुल थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। PMS 24 न्यूज़ पर खबर चलाई गई और 18 जुलाई 2025 को X पर ट्वीट भी किया गया।


विद्युत विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और 2 दिन में ट्रांसफार्मर बदल दिया। अब ट्रांसफार्मर बदलने से गांव में जीवन सामान्य होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments