बहुअरा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला, विराट दंगल और रात्रि में बिरहा का हुआ जोरदार मुकाबला।


रिपोर्ट -  जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर सोनभद्र उत्तर प्रदेश।



 बहुअरा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला, विराट दंगल और रात्रि में बिरहा का हुआ जोरदार मुकाबला।

सोनभद्र जिले के बहुअरा गांव में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का समापन हो गया। जिसमें दिन में विराट दंगल और रात्रि में बिरहा का शानदार मुकाबला हुआ।

यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र था। और बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर त्योहार को और भी रंगीन बनाने में सफल रहा।


विराट दंगल में स्थानीय पहलवानों ने अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि रात्रि में बिरहा गायक कलाकार सुधीर लाल यादव कैमूर बिहार व गायिका उजाला यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।


इस आयोजन में स्थानीय लोगों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। चौकी इंचार्ज हिन्दुवारी सहित पीएसी के जवान, पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम भी किए गए थे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. अविनाश कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सोनभद्र, मा. रामनिहोर यादव जिलाध्यक्ष स०पा० सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि मा. संजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष स०पा० सोनभद्र रहें।

कार्यक्रम के संयोजक रामपति मौर्य, कोषाध्यक्ष सुहेल बाबा, संचालक अमरजीत यादव, पूर्व प्रधान रामशंकर यादव, पत्रकार जितेन्द्र कुमार मौर्य,

गांव के सम्मानित, विजयी कनौजिया, मुस्ताक अंसारी, शिवप्रसाद मौर्य, विजयी पटेल, राजेन्द्र भारती सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। और बिरहा का ज़ोरदार आनंद उठाया।

Post a Comment

0 Comments