सोनभद्र : बहुअरा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला विराट दंगल और रात्रि में बिरहा का शानदार मुकाबला ।



रिपोर्ट -  जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर जनपद सोनभद्र यू०पी०

सोनभद्र : बहुअरा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला विराट दंगल और रात्रि में बिरहा का शानदार मुकाबला ।

सोनभद्र जिले के बहुअरा गांव पुरानी बस्ती स्थित शिव मंदिर के पास बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला विराट दंगल और रात्रि 09 बजे से बिरहा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रामपति मौर्या समाजसेवी, कोषाध्यक्ष सुहेल (बाबा), संचालक अमरजीत यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर बिरहा का शानदार आयोजन किया गया है। बिरहा गायक कलाकार सुधीर लाल यादव कैमूर बिहार व उजाला यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रहेंगे। क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि समय से पहुंचकर बिरहा का भरपूर आनंद उठाएं।

बिरहा गायक कलाकार - सुधीर लाल यादव कैमूर बिहार व उजाला यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश।

दिनांक - 05 फरवरी 2025, दिन-बुधवार-रात्रि 09 बजे से बिरहा का आयोजन।

पता - बहुअरा, पुरानी बस्ती, शिव मन्दिर के पास।

Post a Comment

0 Comments