सुकृत चौकी परिसर में खड़ी कराई गई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में लगी आग।


 सुकृत चौकी परिसर में खड़ी कराई गई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में लगी आग।

रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।

● सोनभद्र। चौकी परिसर में खड़ी कराई गई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में लगी आग।

● आग की घटना की खबर लगते ही मचा हड़कंप।

● मौके पर जुटे लोग व  पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू ।

● घटना में दो गाड़ियां जल कर हुई खाक।

● मौके पर एक रोडवेज बस और ट्रक को समय रहते आग की चपेट में आने से बचाया गया।

● घटना स्थल पर अनैतिक तरीके से फेंके गए दवा के कूड़े में भी लगी आग।

● घटना के काफी समय बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड।

● आग कैसे लगीं अभी तक पता नहीं चल सका हैं।

● सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुकृत चौकी का मामला।

Post a Comment

0 Comments