S.S.M.P. स्कूल मधुपुर सहित देश भर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह !


रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर सोनभद्र उत्तर प्रदेश !

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज अंतर्गत S.S.M.P. स्कूल मधुपुर सोनभद्र सहित "आज देश भर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था।

समारोह : "समारोह में झंडा रोहण किया गया, राष्ट्रीय गीत गाया गया, और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 मुख्य अतिथि : "मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और देश की एकता और अखंडता के लिए अपील की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम : "समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत, और नाटक शामिल थे।

 निष्कर्ष : "गणतंत्र दिवस का समारोह देश भर में धूमधाम से मनाया गया। यह दिन हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है।

समापन : "आज के इस अवसर पर, हमें अपने देश के लिए गर्व करना चाहिए और इसकी सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष : श्री प्रेम नाथ कुशवाहा (पूर्व अध्यक्ष,SCGMIM कॉलेज, मधुपुर)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि : इंजी. रमेश पटेल (जिला उपाध्यक्ष, भा.ज.पा. एवं जिला परिषद सदस्य, तरावां।

विशिष्ट अतिथि : श्रीमती सीमा देवी प्रतिनिधि रामधार कोल (ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष, करमा) श्री राज कुमार यादव (पूर्व जिला परिषद सदस्य, मधुपुर) श्रीमती उषा देवी (जिला परिषद सदस्य, मधुपुर)

इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए सुखराम सिंह मॉर्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री शिवपूजन सिंह ने कहा कि देश में आजादी बड़े ही कड़ी मशक्कत के बाद हमारे देश के बीर सपूतों ने पाई थी।


भारत का संविधान आज के दिन 75 वर्ष पूर्व लिखा गया था। जिस संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे और उन्होंने हजारों जातियो को एक समूह में बांधने का काम किया था। संविधान के माध्यम से उन्होंने देश में जो दबे पिछले लोग थे। उनको ऊपर उठाने का कार्य किया जिससे उनका विकास हो सके।


76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार, अध्यापक,अध्यापिका, छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे। आए हुए अतिथि को माल्यावर्पन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। और मुख्य अतिथि के हाथों टीचर सच्चिदानंद मौर्य, प्रकाश पठारी, जीतू सिंह चौहान, रश्मि व वैन चालक सर्वेश कुमार को बेस्ट अवॉर्ड, प्रशाति पत्र, हाई स्कूल में टॉप करने वाली छात्रा प्रिया मौर्या को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जमकर आनंद उठाया।

Post a Comment

0 Comments