धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव "उमंग"...

रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश।

26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के पावन शुभ अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी पर वार्षिकोत्सव *'"उमंग'"* बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान श्री सुदामा सिंह जी व एआरपी श्री विनोद मिश्रा जी द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ। प्रधानाध्यापक श्री जय प्रसाद चौरसिया जी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत बैज लगाकर किया गया। अन्य मंचासीन सम्मानित अभिभावकों का स्वागत सहायक अध्यापक प्रदीप गुप्ता द्वारा बैज लगाकर व मातृ शक्तियों का स्वागत शिक्षिका उर्मिला देवी जी द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। वार्षिकोत्सव *'उमंग'* में बच्चों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। रूपा व उसकी साथियों ने मनमोहक *सरस्वती वंदना* की प्रस्तुती दी, तो वहीं कुमारी खुश्बू ने *'राम आयेंगे'* पर आकर्षक नृत्य कर लोगों का मन मोहा। प्राथमिक के छोटे बच्चे और बच्चियों ने *'चाहे कोई मुझे जंगली कहे'* और *'मुरलिया दे दो कान्हा'* पर सुंदर प्रस्तुति दी व मुख्य अतिथि की विशेष प्रशंसा प्राप्त की। उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा *हरियाणवी गीत* और देशभक्ति गीत *'देश रंगीला'* लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। श्रवण कुमार और किशन कुमार का  डांस *'पियवा पूजारी'* ने खूब तालियां बटोरी और पुरस्कार भी प्राप्त किये। इस शैक्षिक वर्ष में विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों गुञ्जा, सनूप, इंद्रजीत, पूनम, रीना , रामचंद्र, खुश्बू, किशन और संदीप को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।  प्रधानाध्यापक श्री जय प्रसाद चौरसिया जी द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों को  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। मंच का संचालन सहायक अध्यापक ज्ञानेश त्रिपाठी जी द्वारा बड़े ही प्रभावशाली तरीके से किया गया। 

इस अवसर पर सहायक अध्यापक ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रदीप  गुप्ता, दीपक मौर्य, पवन  सिंह , रमेश कुमार व शिव शंकर मसराम के साथ-साथ सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments