रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार सिंह / शक्तिपाल जनपद सोनभद्र - PMS 24 News
Sonbhadra crime : संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक की शव !
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी द्वितीय की घटना !
मृतक युवक की शिनाख्त रमेश खरवाल (50) पुत्र रामसूरत निवासी लोढ़ी !
परिजनों के मुताबिक रमेश खरवार को खेती कराने के लिए ले गए थे अपने साथ !
सुबह उठने पर घर के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश !
सूचना मिलने पर पहुंचे लोढ़ी चौंकी इंचार्ज संजय सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान शमशेर बहादुर सिंह !
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल !
समाचार लिखे जाने अभी परिजनों ने को तहरीर नही दी !
0 Comments