अनुदेशकों द्वारा सदर विधायक भूपेश चौबे को रक्षाबंधन बांधने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सोनभद्र : अनुदेशकों द्वारा सदर विधायक भूपेश चौबे को रक्षाबंधन बांधने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार/आशीष कुमार मधुपुर सोनभद्र ।

सोनभद्र की अनुदेशिका शिक्षकों द्वारा सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे जी को रक्षाबंधन बांधकर तोहफे में नियमितीकरण कि मांग की एंव नियमित होने तक 12 माह का समान कार्य समान वेतन आगू करने के लिए आग्रह माननीय जी से किया गया,यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएन के बैनर तले चलाया जा रहा है,सोनभद्र के कार्यक्रम का नेतृत्व सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह कर रहे थे।

अनुदेशकों की सभी मांगो को सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे जी द्वारा ध्यानपूर्वक सूना गया और आश्वासन दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से समस्याओं का निस्तारण कराने तक प्रयास करुगा,जो आप सभी की मांग जायज है,जिसकी चर्चा पूर्व से सरकार में चल रही है।

मौके पर उपस्थित अनुदेशक साथी-रवीन्द्र बहादुर सिंह सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनुपमा उपाध्याय महिला जिलाध्यक्ष, हरिशंकर जिला महामंत्री,अनिता कुमारी ,नितू यादव,स्मिता सिंह, किरन,संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र सिंह जिला संगठन मत्री,अमित कुमार त्रिपाठी आदी अनुदेशक मौजूद थे।

समर्थन में सयुंक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निम्नलिखित संगठन मौके पर उपस्थित होकर अनुदेशक के कार्यक्रम का समर्थन किये।

अनुज कुमार सिंह सी टेट संघ जिलाध्यक्ष 

शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष मु० शिक्षामित्र जिला महामंत्री वकिल,सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,

आदर्श शिक्षक / शिक्षामित्र संघ रवीन्द्र कुमार चौधरी जिला महामंत्री आदी। 

  रवीन्द्र बहादुर सिंह सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो०-9956367800

Post a Comment

0 Comments