राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड के वाहनों पर हमला करने वाले हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



(जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र)

Sonbhadra : समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर गुरुवार देर शाम कुछ युवकों ने हमला कर दिया। यह वाकया तब हुआ जब मंत्री जिला मुख्यालय में अधिकारियों संग बैठक करने के बाद करीब शाम सात बजे रॉबर्ट्सगंज से अपने आवास के लिए लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि लोढ़ी टोल प्लाजा पार करने के बाद एक कार (UP32KP1042) लगातार मंत्री के काफिले को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी।


करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर कार सवार युवकों ने काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी के आगे निकलकर रास्ता रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। मंत्री की गाड़ी के बोनट और शीशे पर मुक्के भी मारे गए। स्थिति बिगड़ती देख मंत्री ने ड्राइवर को गाड़ी तेज चलाने का निर्देश दिया और मोबाइल से पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही चोपन थाने के एसएचओ कुंदन शेखर सिंह पुलिस बल के साथ सोन नदी पुल बैरियर पर पहुंचे और मंत्री के काफिले को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने पीछा करते हुए संदिग्ध कार को बैरियर पर रोक लिया, हालांकि कार सवार युवक वाहन छोड़कर फरार हो गए। बाद में जांच में पता चला कि यह कार दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है।


पुलिस ने अंकित मिश्रा को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है। घटना के संबंध में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। मंत्री संजीव सिंह गोंड ने बताया कि उन्हें हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। कई बार ओवरटेक की कोशिश के बाद उन्होंने इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में युवकों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments