(जितेन्द्र कुमार मौर्य करमा सोनभद्र)
सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त उमेश यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। वह थाना करमा में दर्ज मुकदमा संख्या 106/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था और काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए थे और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में गठित टीम ने की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैडाड़ तिराहे के पास घेराबंदी कर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक : राजेश कुमार सिंह
उपनिरीक्षक : जितेंद्र कुमार यादव
हेड कांस्टेबल : संदीप सिंह
कांस्टेबल : शैलेन्द्र प्रकाश और शैलेष सिंह
इस गिरफ्तारी से जिले के अपराधी तत्वों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सक्रियता का एक और उदाहरण सामने आया है।
0 Comments