सोनभद्र जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुअरा (औरहवा) में सोनविभा सेवा ट्रस्ट के द्वारा बृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न महान व्यक्तियों के नाम पर पौधे लगाए गया।
पौधारोपण कार्यक्रम :
इस कार्यक्रम में प्रथम महिला आंनदी बाई जोशी, पं० मधुसूदन गुप्ता, छत्रपति साहू जी महाराज, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और संविधान निर्माता डॉ० बी० आर० अम्बेडकर के नाम पर एक दर्जन पौधे लगाए गए। इनमें कदम, बादाम, पारिजात, नीम, अमरूद और शहतूत के पौधे प्रमुख थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ़ौजी ज्योति जंग सिंह ने पर्यावरण पर अपने विचार रखे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
प्रकृति प्रेमियों की उपस्थिति :
कार्यक्रम में डा. सूबेदार सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार मौर्य, राजेश कुमार, रामनिहोर, सुदामा, सुनील कुमार सिंह (फार्मासिष्ट) और बब्बू भाई आदि प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन :
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाई रामपति मौर्य(समाजसेवी) ने की और संचालन पंकज भाई ने किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की और लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
संकल्प :
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे 'पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ' मिशन को कामयाब करने के लिए और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाएंगे और उनकी सेवा करेंगे।
0 Comments