महिला की बहादुरी, गिरोह का खुलासा : बाथरूम में छिपे चोर को महिला ने पकड़ा, कर दिया पुलिस के हवाले।



( रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश )

महिला की बहादुरी, गिरोह का खुलासा : बाथरूम में छिपे चोर को महिला ने पकड़ा, कर दिया पुलिस के हवाले।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरा (नहर) में चोरी की बड़ी वारदात उस समय टल गई, जब एक महिला की सतर्कता और साहस ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़वा दिया।

घटना रात करीब 2 बजे की है, जब अजय गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के घर में पीछे की दीवार फांदकर एक चोर अंदर घुस आया। उस समय घर में केवल एक महिला और उसकी 3 बेटियाँ मौजूद थीं। महिला जब टॉयलेट के लिए कमरे से बाहर निकली तो उसे किसी की आहट सुनाई दी। संदेह होने पर उसने बाथरूम की ओर रुख किया, जहां उसने देखा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति बाथरूम में छिपा हुआ है।

महिला ने बिना घबराए बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पूरी रात डर के साये में पहरा देते हुए सुबह का इंतजार किया। सुबह होते ही महिला ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लेकर सुकृत चौकी ले गई।

गौरतलब है कि 2 महीने पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें घर का ताला तोड़ा गया था और एक हथियार बरामद कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

पकड़े गए चोर से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह एक गिरोह का हिस्सा है, जिसमें दस लोग शामिल हैं, और वे मिलकर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उसने खुद को नक्सली भी बताया और यह भी कहा कि बाकी 9 साथी फरार हो गए हैं।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में पुलिस गश्त नहीं होती, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नियमित रात्रि गश्त की व्यवस्था कराने की अपील की है।

फिलहाल, सुकृत चौकी प्रभारी के नाम प्रार्थना पत्र सौंपा गया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस बार क्या कार्रवाई करती है।

Post a Comment

0 Comments