रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
ग्राम सभा जड़ेरुआ में विद्युत संकट: 6 दिन से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
सोनभद्र के विद्युत उपकेंद्र पसही के खैरपुर फीडर अंतर्गत जड़ेरुआ गांव में लगा ट्रांसफार्मर लगभग 6 दिन पूर्व जल गया। इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उपभोक्ता राम जी सिंह मौर्य, दशरथ, सुनील, मन्नी राम, शिवनाथ मौर्य, रामलखन, गणेश, रामचंद्र आदि लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी संबंधित को दे दी गई है। और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। परन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई, प्रदेश सरकार के फरमान जारी के बावजूद 24 घंटे कौन कहे। अब तक लगभग हप्तों बीतने को है। ट्रांसफार्मर नही बदला गया। ग्रामीणों ने बताया कि 63 KVA का ट्रांसफार्मर जलने से पानी और मोबाइल चार्ज करने में गंभीर समस्या आ रही है। इसके अलावा, पेय जल की भी विकट समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
0 Comments