करमा,सोनभद्र (जितेन्द्र कुमार मौर्य )
स्थानीय थाना क्षेत्र के करमा गाँव के समीप मिली जानकारी के अनुसार गोपीचंद पुत्र राकेश हरिजन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी इमलीपुर थाना करमा दुसरा भाईलाल पुत्र खरपत्तू निवासी कूशीडौर, थाना राबर्ट्सगंज दोनों बुधवार को धौरहरा निवासी मृतक राजकुमार पुत्र भगवानदास के यहाँ आये थे। गुरुवार को दोपहर मोटरसाइकिल से राबर्ट्सगंज पोस्टमार्टम हाऊस मृतक का लाश लेने जा रहे थे, जैसे ही करमा गाँव के सामने नाले के पास पहुंचे ही थे कि मीरजापुर की तरफ से तेज गति से आ रही पिकप से टकराते हुए गिर गए। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दोनों ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा पहुंचाया। जहाँ डाक्टरों ने देखते ही गोपीचंद को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल भाईलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल पहुंचते ही भाई लाल का भी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही करमा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शाम जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया।
0 Comments