आंगनबाड़ी बच्चों के राशन पर संकट : 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद हो जाएगा पोषाहार।


 आंगनबाड़ी बच्चों के राशन पर संकट : 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद हो जाएगा पोषाहार।

रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य / अभिषेक कुमार सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को पोषाहार पाने के लिए अब ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पुष्टाहार वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है।

कई लाभार्थियों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स और फोन नंबर अपडेट नहीं हैं, जिससे उनका ई-केवाईसी सफल नहीं हो पा रहा है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुबाष कुमार मौर्य ने कम प्रगति वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेतावनी जारी की है। तो वही सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया गया है। लापरवाह कार्यकर्ताओं के मानदेय रोकने के साथ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा ने स्पष्ट किया है कि 30 जून 2025 तक जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें सरकारी पोषाहार नहीं मिलेगा। राज्य सरकार प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा कर रही है।

तो वही लोगों से अपील की गई है अधिक से अधिक संख्या में आकर 30 जून तक सभी लोग अपना ई केवाईसी करा लें

Post a Comment

0 Comments