ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की बाबू बालेश्वर जी की मनाई गई पुण्यतिथि, जिला अध्यक्ष एवं पुलिस उपाधीक्षक ने चित्र पर किया माल्यार्पण।



( जितेन्द्र कुमार मौर्य सोनभद्र )

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की बाबू बालेश्वर जी की मनाई गई पुण्यतिथि, जिला अध्यक्ष एवं पुलिस उपाधीक्षक ने चित्र पर किया माल्यार्पण।

सोनभद्र :  नगर पंचायत घोरावल के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर जी की पुण्यतिथि समारोह मनाया गया जिसमें स्वर्गीय बालेश्वर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया गया 

विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक घोरावल राहुल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की पत्रकारिता अत्यंत दुरुह कार्य हैं प्रिंट मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे एवं नकारात्मक कार्यों के माध्यम से ही समाज के लोगों को आईना दिखाने का कार्य ग्रामीण परिवेश का पत्रकार करता है जिला अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव *पुष्कर*ने कहा कि ग्रामीण प्रवेश की पत्रकारिता अब राष्ट्रव्यापी अभियान का नया रूप जल्द ही लेगा ओबरा से आए सतपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार अपने कलम के माध्यम से समाज को नई दिशा एवं दशा देने का कार्य करता है । कार्यक्रम को मुख्य रूप से विनोद मिश्रा, इनामुल हक अंसारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ग्रामीण परिवेश की पत्रकारिता पर पत्रकारों की भूमिका विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किए गए अतिथियों का भी स्वागत समारोह माल्यार्पण अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर किया गया दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments