बड़ेर में फांसी लगाकर महिला ने दी जान, परिवार में शोक की लहर


 रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।

बड़ेर में फांसी लगाकर महिला ने दी जान, परिवार में शोक की लहर

बभनी, सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में शनिवार को दोपहर में करीब 12 बजे एक महिला ने अपने घर के अंदर बडेंर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार मालती देवी 55 पत्नी शिव शंकर निवासी नधिरा ने शानिवार को दोपहर में अपने घर में बडेंर के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार घर के दूसरे कमरे में बहु सो रही थी।

मालती दूसरे कमरे में थी। दोपहर में वह अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब बहु उस कमरे मे गई तो दरवाजा बंद था। वह आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह लोगों को बताई लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो अंदर शव लटक रहा था। इसके बाद घर में चीख-पुकार शुरु हो गई। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Post a Comment

0 Comments