रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।
घोरावल सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुक्खाफाल में एक बालक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। शिवद्वार ग्राम पंचायत की नयी कटरी बस्ती का 12 वर्षीय रोहित बैगा नहाते समय डूब गया। रोहित अपने दोस्तों के साथ मुक्खाफाल पर नहाने गया था। वह जलधारा के बीच बने गहरे कुंड में चला गया। पानी की तेज धार में डूबने लगा। आसपास नहा रहे बच्चों ने जब देखा तो मदद के लिए सोर मचाने लगे लेकिन तब तक रोहित डूब चुका था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद रोहित को कुंड से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवद्वार चौकी प्रभारी राम ज्ञान यादव ने पुलिस बल के साथ मौके का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना मुख्याफाल की है। विधिक कार्यवाही करने के बाद मृतक किशोर को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
0 Comments