रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी स्थित रीवा रांची मार्ग से करीब 300 मीटर दूर जंगल में एक मानव कंकाल स्थानीय पुलिस को सोमवार की दोपहर मिली है। कंकाल मिलने पर स्थानीय पुलिस की सूचना पर क्राइम बांच और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच कर बिखरे कंकाल की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किया। इस दौरान बाल, जबड़ा, रीढ़ की हड्डी, फीमर सहित कंगन आदि जंगल में बिखरे मिले कंकाल के पास नीले व नारंगी रंग की एक तिरपाल भी मिली। तिरपाल देख यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि किसी मानव शरीर को बांध कर जंगल में फेंका गया होगा जिसे जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया होगा। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार के द्वारा जंगल में शरीर के कुछ अंगों के मिलने की सूचना मिली थी जिसपर मौके पर जाकर मानव कंकाल को एकत्रित कर पंचनामा किया गया। एकत्रित मानव शरीर के बाल, जबड़ा, रीढ़ की हड्डी आदि को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा
0 Comments