मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर चलाया गया रेस्क्यू एवं जागरूकता अभियान


( जितेन्द्र कुमार मौर्य सोनभद्र )

जनपद सोनभद्र : मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर चलाया गया रेस्क्यू एवं जागरूकता अभियान 

 दिनांक 30-07-2025 को  मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन ग्राम स्वराज्य समिति द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन,रेनूकुट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रेस्क्यू एवं जागरूकता अभियान चलाया गया रेलवे सुरक्षा बल से उप निरीक्षक आर० के० राम  द्वारा रेल यात्रीयो को मानव तस्करी के  रोकथाम हेतु जागरूक करते हुए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दिया गया।बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठन ग्राम स्वराज्य समिति के निदेशक महेशानंद भाई ने बताया कि मानव विशेषकर महिलाओं और बच्चों को असामाजिक तत्वों द्वारा नौकरी,रुपयों तथा अच्छे जीवन जीने के लिए सुख सुविधाओं का प्रलोभन देकर यौन शोषण, वेश्यावृति, जबरन काम कराना, जबरन विवाह कराना, घरेलु नौकर, गोद लेने, भीख मांगने, अंग प्रत्यारोपण, मादक पदार्थो की तस्करी के कार्यो हेतु मानव तस्करी कर उपयोग में लाया जाता है । मानव तस्करों द्वारा उन गरीब लोगों को निशाना बनाया जाता है, जो बेहद दयनीय स्थिति में अपना जीवन-यापन करते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि यह विशेष अभियान 15 जुलाई से चलाया जा रहा है। 

 मौके पर रेलवे सुरक्षा बल से महिला आरक्षी कौशिल्या,अर्पित मिश्रा,  गितान्जली सहित अन्य लोग रहे उपस्थित।

Post a Comment

0 Comments