सोनभद्र : पिता-पुत्र के रिश्ते में जहर, सिरफिरे बाप की दुश्मनी ने ली खूनी मोड़!


जितेन्द्र कुमार मौर्य करमा जनपद सोनभद्र । 

कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के महुरेसर गांव में मंगलवार को लगभग 10:00 बजे पिता-पुत्र की आपसी रंजिश में एक खूनी खेल देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राठौर सिंह और उनके पुत्र नागेंद्र सिंह ने अपने बड़े बेटे मनीष सिंह, बहू खुशबू और पत्नी आशा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मनीष सिंह और उनकी पत्नी खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों के अनुसार, राठौर सिंह और नागेंद्र सिंह ने मनीष सिंह को घर में बंद कर धारदार हथियार से हमला किया। शोर सुनकर गांव के लोग आए और दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। हमले में मनीष सिंह की पत्नी खुशबू और राठौर सिंह की पत्नी आशा भी घायल हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही करमा, शाहगंज और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि राठौर सिंह ने अपनी लगभग 5 बीघा जमीन में से 2 बीघा जमीन अपनी बहन मालती को दान कर दी है और शेष जमीन अपने छोटे बेटे नागेंद्र के साथ मिलकर खेती करता है। बड़े बेटे मनीष सिंह को जमीन नहीं दी गई है, जो सीएससी चलाकर जीविकोपार्जन करता है। मनीष सिंह की पत्नी खुशबू अपने सास के साथ मिलकर स्वयं सहायता समूह चलाती है।

घटना के बाद हमलावर राठौर सिंह ने अपने खून से लथपथ कपड़े बेलन नदी में साफ किए और फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments