अटेवा/NMOPS ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों के लिए निकला कैण्डल मार्च।



रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।

 अटेवा/NMOPS ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों के लिए निकला कैण्डल मार्च।

 दिनाँक 01 मई 2025 को अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद सोनभद्र अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों के लिए कैण्डल मार्च निकाला तथा श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर अटेवा की प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह, मण्डल मंत्री रामगोपाल यादव, जिला संयोजिका बबिता सिंह सहित विभिन्न संगठन- प्राथमिक शिक्षक संघ, यूटा, लेखपाल संघ, पंचायती राज सफाई कर्मी संघ,स्वास्थ्य विभाग संघ,शिक्षा मित्र संघ, अनुदेशक संघ, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,रसोईया संघ सहित विभिन्न संगठनों ने प्रतिभाग किया।सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने रामलीला मैदान से कैण्डल मार्च निकाला तथा शांतिपूर्ण ढंग से कैण्डल मार्च बढ़ौली चौराहे पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि आज अटेवा/NMOPS देश के साथ है और सरकार से मांग करते हैं कि सरकार मारे गए नागरिकों के परिवार को 1 करोड़ की सहायता व एक सदस्य को नौकरी दे।

अशोक त्रिपाठी व क्रांति सिंह ने कहा है कि आतंकवाद हमारे लिए नासूर की तरह है जिसे जड़ से खत्म करना अनिवार्य है।

वकील अहमद खान और रविभूषण सिंह ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी लोग सरकार के साथ हैं और सरकार ऐसे कुत्सित मानसिकता के आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।

संतोष कुमारी और अखिलेश गुंजन ने कहा कि हम सभी देशवासी के लिए यह बहुत ही पीड़ा की बात है कि हमारे नागरिक आतंकी हमले में मारे गए।

अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने  कहा कि अटेवा/NMOPS ने हर समय देशहित में सरकार के साथ है और  भविष्य में भी विषम परिस्थितियों में साथ रहेगा।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लल्लन सिंह,इंदु सिंह,मनोज मौर्या,विनोद तिवारी,ब्रह्मानन्द मौर्य,बिंजू देवी, शिवशंकर, राजेश बैस, सूर्यप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, सर्वेश तिवारी, बीएन सिंह, मनोज पटेल, महेश भारती उमा सिंह, यक्षपाल, मो0 आरिफ,बृजबाला,अजय कुशवाहा,स्वारथ,साधु,कुंजलता त्रिपाठी,सुरेंद्र,राममूर्ति,कृष्ण कुमार,राजप्रताप सहित सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments