रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र -
शादी समारोह में गए युवक ने फांसी लगाई फाँसी, जांच में जूटी पुलिस।
बीजपुर , सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला हड़बड़िया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रमा गोड़ पुत्र जयराम 35 वर्ष निवासी जिगनहवा थाना बभनी अपने ससुराल ग्राम सभा जरहा के टोला हड़बड़िया में शादी समारोह में शामिल होने गया था बुधवार की रात्रि में अपने पत्नी से बोला कि तुम चलो शादी में मैं आ रहा हूँ सभी लोग शादी में व्यस्त हो गए गुरुवार की सुबह जब वह कही दिखाई नही दिया तो सभी ढूढंने लगे काफी खोजबीन के बाद किसी ने देखा की ससुराल के घर से लगभग 300 मीटर की दूर गमछे के सहारे सिद्धा के पेड़ पर फांसी पर लटका है। तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और कारणों की जांच की जा रही हैं।
0 Comments