रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।
"खलिहान में आग: सैकड़ों गेहूं के बोझ जलकर खाक, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग"
करमा, सोनभद्र : करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरुआ गांव में एक किसान के खलिहान में रखे लगभग ग्यारह बीघे गेहूं का बोझ संदिग्ध परिस्थिति आग से जलकर खाक हो गया जिससे किसान को भारी क्षति पहुंची है ।मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो फायर ब्रिगेट के आने के बाद आग पर काबू पाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरुहा गांव में हनुमान नाथ तिवारी के खलिहान में रखें लगभग ग्यारह बीघे गेहूं का बोझ संदिग्ध परिस्थिति में अचानक जलने लगा गांव के किसी व्यक्ति ने किसान को सूचित किया मौके पर पहुंचे हनुमान तिवारी एवं उनके पुत्र एडवोकेट विनोद नाथ तिवारी ने सूचना पाकर पीआरबी को सूचना दी 112 नंबर पुलिस ने आकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी ही मशक्कत के पश्चात आग़ पर काबू पाया इस तरह से मुक्त भोगी का लगभग 11 बीघे जमीन के गेहूं का बोझ जल कर खाक हो गया जिससे लाखों रुपए की छती हो गई। भुक्तभोगी क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दिए हैं। करमा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि अभी हमें लिखित सूचना नहीं मिली है मिलने पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments