सोनभद्र क्राइम : भूतप्रेत के चक्कर मे, इकलौते पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार सिर धड़ से किया अलग, मौत ।

रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य / शक्तिपाल सोनभद्र - PMS 24 News


सोनभद्र क्राइम : भूतप्रेत के चक्कर मे, इकलौते पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार सिर धड़ से किया अलग, मौत । 

रवि खरवार के ढाई वर्षीय बेटे की तबीयत खराब थी। जिसको लेकर झाड़-फूंक करा रहा था। किसी ओझा ने रवि को बताया कि उसके माता-पिता द्वारा टोना मार दिए जाने के कारण बेटा बीमार है। इसी को लेकर विवाद हो गया। पाच दिन के भीतर दूसरी हत्या:चोपन थाना में पांच दिन की भीतर दो हत्या से क्षेत्र दहल गया है। बुधवार की रात गुरमुरा में किराना दुकानदार की चाकू गोदकर और गोली मारकर हत्या की गई थी। इसका खुलासा नहीं हो पाया था कि तब तक रविवार की सुबह यह घटना हो गई!

चोपन। थाना क्षेत्र के कानोपान में भूतप्रेत की शंका इकलौते पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वृद्ध का सिर धड़ से अलग हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व सीओ सीटी चारु द्विवेदी ने मौका मुआयना किया। सोनेश्वर खरवार (65) अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की सुबह लगभग सात बजे घर में भूत-प्रेत को लेकर रवि खरवार अपने पिता सोनेश्वर से झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने घर में अपनी मां की डंडे से पिटाई कर दी। विरोध करने पर रवि ने पिता सोनेश्वर की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया। इससे सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। नेटवर्क की समस्या के नाते कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो को शाम को घटना की जानकारी हुई, इसके बाद चोपन पुलिस को सूचना दी गई। चोपन पुलिस पहुंची तो घर के सभी सदस्य फरार थे। इसके बाद फॉरेसिंक प्रभारी अजय कुमार यादव, आनंद कुमार सक्सेना फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया, क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली, हलका दरोगा मेराज अहमद, मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments