Sonbhadra Breaking News : कमरे में खून से लतपथ मिला पति-पत्नी का शव, पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची !


रिपोर्ट -  जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र यूपी !

Sonbhadra Breaking News : कमरे में खून से लतपथ मिला पति-पत्नी का शव, पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची !

सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में एक दम्पत्ति की हत्या होने से सनसनी फैल गयी। राबर्ट्सगंज कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई हत्या से हर कोई सन्न है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

◆ बंद कमरे में खून से लतपथ मिला  दंपती का शव !

◆ कमरे में खून से लतपथ मिला पति-पत्नी का शव !

◆ घटना की जानकारी होते ही आसपास में मचा हड़कंप !

◆ मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम !

◆ गोली मारकर हत्या की जताई जा रही आशंका !

◆ सूचना पाते ही मृतक के परिजनों में मचा कोहराम !

◆ राबर्ट्सगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला के समीप की घटना !

                      मृतक पति पत्नी - फोटो फ़ाइल

◆ संदिग्ध परिस्थिति में दम्पत्ति की हत्या !

◆ धर्मेंद्र कुमार सिंह (47 वर्ष ) पुत्र ईश्वरी प्रसाद सिंह व पत्नी मंजू देवी (43वर्ष ) की हुई हत्या !

◆ घर मे मिला शव !

◆ पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची !

◆ राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के धर्मशाला की घटना

◆ हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं !

Post a Comment

0 Comments