रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य सोनभद्र - PMS 24 News live
◆ सोनभद्र के विंढमगंज थाने में तैनात थे एसआई उमेश राय ।
◆ दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में हुआ एक्सीडेंट।
◆ पुलिस विभाग में शोक की लहर।
◆ दरोगा उमेश राय पुलिस प्रशिक्षण में शामिल होने जा रहे थे जिला मुख्यालय।
◆ पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल मनोज सिंह व विंढमगंज प्रभारी प्रमोद यादव मौके पर।
◆ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुद्धी मर्चरी।
0 Comments