सुकृत पावरहाउस 33/11 उपकेंद्र अन्तर्गत मीटर रीडरों से परेशान उपभोक्ता।
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य / बृजेश कुमार सिंह मधुपुर सोनभद्र - PMS 24 News
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत सुकृत पावरहाउस 33/11 उपकेंद्र अन्तर्गत मीटर रीडरों के घर बैठे मनमानी मीटर रीडिंग से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसे भ्रष्ट मीटर रीडरों पर समय रहते उच्च अधिकारियों द्वारा यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की सब स्टेशन सुकृत अन्तर्गत तमाम उपभोक्ता जन आंदोलन कर सकते हैं।
0 Comments