Sonbhadra News चार दिन बाद पोखरे में मिला युवक का शव, गांव में सनसनी और भय का माहौल - PMS 24 News


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।

सोनभद्रः सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अक्छोर गांव में एक पोखरे में स्थानीय निवासी राजेश भारती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 35 वर्षीय राजेश भारती का शव कल शाम स्थानीय किसानों द्वारा पोखरे में तैरता हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना आत्महत्या है या किसी की साजिश रचकर की गई हत्या। इस घटना ने गांव वालों के बीच भय और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है, जहां लोग रात में घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। सोनभद्र के एसपी ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और यदि हत्या साबित हुई तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे का राज खुलने की उम्मीद है। फिलहाल, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और राजेश के परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह घटना सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अपराध और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर फिर से सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय प्रशासन को अब न केवल इस मामले की जांच बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments