Mirzapur crime news : मड़िहान थाना अंतर्गत ममरी गांव में जमीनी विवाद में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या।

मड़िहान थाना अंतर्गत ममरी गांव में जमीनी विवाद में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या।


रिपोर्ट - रवि कुमार सिंह जनपद मिर्ज़ापुर।

मड़िहान के ममरी गांव में जमीन के विवाद में 55 वर्षीय धर्मराज यादव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। आरोप है कि विपक्षियों ने पहले शराब पिलाकर उन्हें समझौते के लिए बुलाया और फिर लाठी-डंडों से पीटकर - पीटकर हत्या।

मिर्ज़ापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के ममरी गांव में जमीन के विवाद में गुरुवार की रात धारदार हथियार से 55 वर्षीय धर्मराज यादव की हत्या कर दी गयी। आरोप है कि साजिश के तहत विपक्षियों ने एक व्यक्ति के माध्यम से पहले मृतक को शराब पिलाया। इसके बाद उसे लेकर विपक्षियों के घर समझौता कराने पहुंच गया। वहीं पहले से ही हत्या की योजना बनाए विपक्षियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। कुछ देर बाद मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई। वहीं हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। ममरी गांव निवासी धर्मराज यादव (55) व शिवशंकर मौर्या के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। राजस्व कर्मियों के नापी के बाद मामला और तूल पकड़ लिया। एक पक्ष थाना समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। शिवशंकर मौर्या का कहना था कि चारागाह की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उसकी जमीन को चारागाह की जमीन बताकर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में निस्तारण के लिए दशहरा त्योहार बाद पुनः पैमाइश के लिए समय दिया गया था। उसी को लेकर रात में धर्मराज यादव को विपक्षी ने साजिश कर एक व्यक्ति के माध्यम से शराब पिलाने के बाद समझौते के लिए अपने घर बुलवा लिया। इसके बाद विपक्षियों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मृतक के परिजनों ने राजस्व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही रात में ही सीओ नक्सल मुनींद्र पाल सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments