सोनभद्र : लाठी-डंडे से पिटकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट ।


रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।


◆ घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार

◆ पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

◆ पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

◆ लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घर

◆ आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

◆ कुलडोमरी गांव के लुत्तीझरिया टोले का मामल

सोनभद्र : अनपरा थाना के अन्तर्गत पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अनपरा अन्तर्गत लूप्टी झरियां टोला, ग्राम सभा कुलडोमरी में एक महिला अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी है। जिसके शरीर पर चोट के निशान है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अनपरा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ मध्यरात्रि में करीब 22.00 बजे विनोद बैगा पुत्र स्व० राम गोविन्द बैगा और उसकी पत्नी सोनामती देवी दोनो शराब के नशे में एक-दूसरे को गाली-गुप्ता देते हुए झगड़ा कर रहे थे कि आस-पड़ोस के लोगों ने दोनो को हटाने की कोशिश की गयी तो विनोद बैगा नें डंडा उठाकर अपनी पत्नी को ताबडतोड़ मारने लगा जिसपर पड़ोसियों द्वारा छुड़ाया गया। तत्पश्चात विनोद बैगा रात में ही भाग गया। सोनमती देवी को काफी चोटें आयी थी जिसकी वजह से सुबह उसकी मृत्यु हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता छोटई बैगा निवासी मकरा टोला, थाना पिपरी के तहरीर पर थाना अनपरा पर मु0अ0सं0- 150/2024 धारा 106, 115(2), 325 बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भिजवाया गया ।

Post a Comment

0 Comments