रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य / शक्तिपाल सिंह जनपद सोनभद्र ।
सोमवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खड़देउर गांव मे सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। वहाँ से उसकी हालत बहुत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिलवर गांव निवासी विजेंद्र 61 वर्ष पुत्र बुद्धू किसी कार्य से सोमवार को दोपहर बाद ऑटो से कहीं जा रहे थे। जब वह खड़देउर गांव में सिहावल मोड़ पर ऑटो से उतर रहे थे कि तेज गति से जा रही बाइक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना मे विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी। वह सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की मदद से उन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
0 Comments