रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य / शक्तिपाल जनपद सोनभद्र ।
घोरावल सोनभद्र : सोमवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव मे 2 वर्षीय लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि बिसरेखी गांव के रहने वाले विजय कोल ने सूचना देकर बताया कि उनकी 2 वर्षीय पुत्री दोपहर 1 बजे के लगभग खेलते-खेलते घर के पास स्थित कुएं के पास जा पहुंची और अचानक उस कुएं में गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
घटना दोपहर 1 बजे के लगभग की है। बताया गया कि बबलू उर्फ विजय के घर के पास एक कुआं है। कुँए पर विजय की दो वर्षीय पुत्री जा पहुंची। वह कुएं में गिर पड़ी। घरवालों ने शोर मचाया, ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और आनन फानन में मशीन चला कर कुएं को खाली कराया गया। कुआं ज्यादा गहरा नहीं था। लगभग डेढ़ घंटे में कुआं खाली हो गया। बच्ची नीचे मरणासन्न स्थिति में पड़ी मिली।उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लिए। घटना की सूचना घोरावल पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
0 Comments