सोनभद्र रोडवेज में बस चालकों की जल्द होगी भर्ती, लगेगा कैंप !


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र - PMS 24 News

सोनभद्र: जनपद के परिवहन निगम में चालकों की कमी बनी हुई है। पूर्व में कैप लगाकर संविदा चालकों की भर्ती की गई थी। बावजूद इसके चालकों की कमी बनी हुई है। इसके लिए परिवहन निगम की तरफ से एक बार फिर कैंप लगाया जाएगा। जिले के अलग अलग हिस्सों में कैंप लगाकर संविदा पर रोडवेज बस चालकों की भर्ती की जाएगी।

बता दें कि इस समय सोनभद्र और विंध्यनगर डिपो में कुल करीब 35 चालकों की जरूरत है। सोनभद्र डिपो में कुल 60 बसें हैं। इसमें चार अनुबंधित बसे हैं। अनुबंधित बसों को छोड़कर निगम की कुल 56 रोडवेज बसों के संचालन के लिए 126 चालकों की जरूरत है। लेकिन इसके सापेक्ष डिपो में लगभग 100 चालक ही हैं। शेष चालकों की भर्ती के लिए एक बार फिर सोनभद्र डिपो की तरफ से तहसील क्षेत्रवार कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके द्वारा संविदा चालकों को परिवहन विभाग की बसों को चलाने का लाभ मिलेगा।

बता दें कि सोनभद्र डिपो की तरफ से घोरावल, ओबरा समेत अन्य जगहों पर कैंप लगाया जाएगा।

परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए संविदा चालकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए सोनभद्र में भी जगह जगह पर कैंप लगाए जाएंगे और कुल 35 संविदा कर्मियों को भर्ती की जाएगी। जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि संविदा में भर्ती चालकों को ₹1.35 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया जाता है। इसके साथ ही 3000 प्रति चक्कर और 3000 उत्साह के जोड़कर दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments